Table of Contents
Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे, Hello, दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Bank of Baroda (BOB) के Account का Balance और Mini statement कैसे चेक करे । BOB बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को की गई है । बैंक के हेडऑफिस Vadodara, Gujarat में है । यह बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है ।
अगर आपका Account Bank Of Baroda में है तो आपने सही पोस्ट को ओपन किया है इस पोस्ट आपको आसानी से Bank Of Baroda का नंबर मिल जायेंगे, जिसपे आप कॉल या SMS करके जान सकते है | तो चलिए जानते है Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे :
Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे
इस प्रॉसेस से बैलेंस चेक करने से पहले आपको बैंक खाते के साथ अपने मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म फील करना होगा।
उस फॉर्म के साथ अपनी आईडी प्रूफ जैसे; पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड के ज़ेरॉक्स लगाकर बैंक में सबमिट कर देना है।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो जाएगा।
Missed Call Service: आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8468001111 पर कॉल करे। Call Automatic Disconnect हो जाएगा। उसके कुछ ही सेकंड के अंदर आपके मोबाइल नंबर पे बैंक द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा।
Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे | SMS सर्विस से:
एसएमएस की जरिए BOB बैंक के बैलेंस जानना चाहते है तो इस प्रॉसेस फॉलो करें।
इसके लिए आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक एसएमएस लिखकर इस नंबर 8422009988 पर भेज दे।
सर्विस | SMS फोरमेट |
बैलेंस इन्क्वारी | BAL < space > XXXX |
मिनी स्टेटमेंट | MINI < space > XXXX |
चेक स्टेटस | CHEQ < space > XXXX < space > Cheque No. |
अन-सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | DEACT < space > XXXX |
सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | ACT < space > XXXX |
“XXXX” का मतलब है बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अकाउंट नंबंर के अंतिम 4 डिजिट |
Bank Of Baroda USSD कोड सर्विस:
बैलेंस पता करने के लिए रजिस्टर मोबाइल से *99*48 इस पर कॉल करे।
जसक बाद बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने आ जायेगा।
Bank Of Baroda मिनी स्टेटमेंट check by SMS:-
अगर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने चाहते हो तो आपको मैसेज करना होगा। इस 8422009988 पर <MINI 4444> मैसेज में टाइप करना है MINI स्पेस, अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट इस मेसेज को भेजा है अपने रजिस्टर नंबर से उके कुछ ही देर में मेसेज मिलेगा ।
Bank Of Baroda मिनी स्टेटमेंट check by Missec Call सर्विस:
मिस्ड कॉल: मिस्ड कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप अपनी रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से इस 8468001122 नंबर पर कॉल करें।
Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे – मोबाइल app से:
जिसकी उपयोग करके आप बैलेंस चेक करने के अलावा, बैलेंस ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट, होम लोन, कार लोन, रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
आप गूगल प्ले स्टोर से M-Connect plus ऐप डाऊनलोड करें।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करके बताई गई सारी सारी सुविधाएं की लाभ उठा सकते है।
बैंक ऑफ बड़ोदा शिकायत नंबर:
अगर कुछ परेशानी हो तो इस 1800 102 4455 पर सम्पर्क करके बैंक की आधिकारिक के साथ बात कर सकते है।
यह भी पढ़िए
SBI कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | टोल फ्री नंबर
UCO Bank Customer Care Number | यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर
Airtel Customer Care से बात करने का नंबर |
SBI कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | टोल फ्री नंबर
Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे (FAQs)
प्रश्न. क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से बैंक ऑफ बड़ौदा की SMS सर्विस के लिए कोशिश कर सकता हूँ?
उत्तर. ऐसा करने पर बैंक ग्राहक को कोई उत्तर नही देता है| बैंक सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर पर ही उत्तर देता है।
प्रश्न: यदि मैं SMS में अकाउंट नंबर गलत दर्ज करता हूं, तो क्या होगा?
उत्तर. यदि आप ऐसा करते हैं तो, बैंक आपको एक त्रुटि(error) मैसेज भेजेगा।
प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा की मिस्ड कॉल सेवा के लिए रजिस्टर कैसे करें?
उत्तर. इसके लिए आपको बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा और जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद, बैंक मोबाइल नंबर को रजिस्टर करेगा जिसके बाद ग्राहक मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठा पायेगा।
Conclusion / निष्कर्ष:
इस पोस्ट मे आपने जाना, Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे | Missed Call से , जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सुजाव या फिर प्रशन पुछने के लिए कमेंट करे आपको उत्तर दिया जायेगा | इसी प्रकार से Helpful जानकारी पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये आज के लिए इतना ही धन्यवाद |
1 thought on “Bank Of Baroda (BOB) Balance कैसे Check करे | Missed Call से”