Table of Contents
How To Check BSNL Net Balance
BSNL SIM का Net Balance कैसे चेक करें, हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि BSNL का नेट बैलेंस कैसे चेक करें आप इस पोस्ट को पढ़कर 100% आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे |BSNL एक ऐसी कंपनी है जिसका संचालन भारत सरकार के पास है ,यह सभी कंपनियों से इनके प्लान सस्ते होते हैं अभी फिलहाल में ही इसके बहुत सारे नए प्लान आए हैं जिसमें आपको और भी कम कीमत में बहुत सारा Net मिल जाएगा|
BSNL का Net Balance कैसे check करे |
BSNL का नेट बैलेंस चेक करने के लिए कुछ Ussd codes दी गई है जिसे आप डायल करके पता कर सकते हैं
इसके अलावा आप BSNL की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको एक ही एप में सभी चीजों की जानकारी एक साथ मिल जाएगी आप इस ऐप को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
Step1 सबसे पहले अपना app डाउनलोड करे
Step 2 उसके बाद अपना BSNL मोबाइल नंबर डाल जिसमे आपका OTP आएगा
Step 3 उसके बाद myplan में जाए फिर यहाँ से आपका data बैलेंस दिख जाएगा
तो यह थी दोस्तों बीएसएनल का नेट बैलेंस चेक करने का तरीका इसके अलावा और भी कुछ ऐसे ussd कोड से जो आपकी बहुत काम आएंगे जो कि कुछ ही यह है
*123# | BSNL Balance and validity details |
*123*1# | Local SMS check |
*123*2# | National SMS balance check |
*123*5# | Network Call balance |
*123*6# | Local network call |
*123*8# | Night GPRS pack check |
*123*9# | video Call balance enquiry |
*123*10# | GPRS data balance check |
यह सभी कोड्स आपके बहुत कम आएंगे अगर आपके पास एक bsnl का sim है तो |
BSNL मे डाटा बैलेन्स चेक करने का सबसे आसान तरीका यही है की जब आप कुछ टाइम के लिए डाटा इस्तेमाल कर लेते है तो मोबाईल की सेटिंग मे Data को ऑफ कर दे जिसके बाद आपके पास एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमे बताया गया होगा की आपने उस दिन का कितना डाटा इस्तेमाल कर लिया है।
कुछ राज्यों मे ये कोड काम नहीं करता यदि आप अपना डाटा बैलन्स ऊपर दिए कोड से चेक नहीं कर पा रहे है तो *123*16# डायल करके चेक करे।
BSNL भारत मे 4थी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसका मार्केट शेयर करीब 10% के आस पास है, पिछले कुछ महीनों से गवर्नमेंट काफी कोसिस कर रही है इसे आगे बढ़ाने की और इसी कड़ी मे बीएसएनएल 4G सेवा जल्द ही सभी सहरों मे उपलब्ध होगी।
For more information watch this video / BSNL SIM का Net Balance कैसे चेक करें |
FAQ
BSNL मे अपना मोबाईल नंबर कैसे जाने?
बीएसएनएल मे खुद का मोबाईल नंबर जानने के लिए आपको *222# डायल करना होता है, इसके बाद आपको स्क्रीन पर फ्लैश मैसेज मिलता है जिसमे आपको आपका नंबर बताया जाता है।
BSNL SIM की Validity कैसे चेक करे?
BSNL मे वलिडिटी जानने के लिए आपको *123*1# डायल करना होता है, जिसके बाद आपको अपने बीएसएनएल मोबाईल नंबर के चालू रहने का अंतिम दिन स्क्रीन पर दिखाई जाती है।
BSNL मे डाटा बैलन्स और SMS कैसे चेक करे? BSNL SIM का Net Balance कैसे चेक करें
Data Balance या SMS के बारें मे जानने के लिए आपको अपने बीएसएनएल प्रीपैड नंबर से *123*5# डायल करना होता है।
Conclusion:
इस पोस्ट मे आपने जाना की कैसे आप BSNL SIM का Net Balance कैसे चेक करें, बीएसएनएल की मोबाईल एप मे आपने उस दिन मे कितना डाटा इस्तेमाल किया है ये जानकारी नहीं मिलती है, हालांकि BSNL की तरफ से जब आप 50% और 90% डाटा use कर लेते है तो आपके नंबर पर मैसेज जरूर आता है जिससे आपको पता रहता की की अभी लगभग कितना डाटा बचा होगा।
जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे. कोई भी सुजाव या फिर प्रशन पुछने के लिए कमेंट करे आपको उत्तर दिया जाये गा. इसी प्रकार से Helpful जानकारी पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये गा आज के लिए इतना ही धन्यवाद |
4 thoughts on “BSNL SIM का Net Balance कैसे चेक करें |”