Table of Contents
हेलो दोस्तों सवागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है CSC Center Kaise Khole 2022 | सीएससी सेंटर Online Registration, के बारे में. CSC एक पोर्टल है जिस पर सरकारी कागजात के कार्य जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए CSC ID से आवेदन किया जाता है| आज आपको सीएससी के बारे में आपको सरकार से जुड़ी इस सेवा के बारे में बताया जाएगा।
सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा देने के लिए सीएससी भी एक ऑनलाइन सेवा है। अगर आप CSC Center खोलना चाहते है तो आज के समय में सबसे सही रोजगार है जिसमे आप महीने के कम से कम 10,000रु से 25,000रु तक कमाई कर सकते है. CSC Center कोई भी खोल सकता है|
CSC Center Kaise Khole 2022 | सीएससी सेंटर की सभी जानकारी
इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी कागजात जैसे आधार कार्ड का कार्य, राशन कार्ड का कार्य, जाती प्रमाण, मूल निवास, लाइसेंस , व अन्य सभी प्रमाण पत्र के साथ साथ इस पोर्टल पर जॉब आवेदन फॉर्म, सरकारी योजनाओ के रजिस्ट्रेशन आदि कई तरह कि सुविधा जो सरकार द्वारा प्रमाणित है ऑनलाइन दस्तावेज बनाने के लिए CSC Porte के माध्यम से आवेदन किए जाते है|
सीएससी का फुल फॉर्म होता है कॉमन सर्विस सेंटर इसका मतलब यह होता है कि आप अपने दुकान पर एक जन सेवा केंद्र यानी कि सीएससी सेंटर खोलते हैं. जिसके माध्यम से कई सारे सरकारी योजनाओं का लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं| इस पोर्टल का आईडी पासवर्ड मिल जाने के बाद इसमें बहुत सारे सरकार की योजनाएं होते हैं जो कि सीएससी से लॉगइन करके ही किए जाते हैं|
CSC Center कैसे खोले?
कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा CSC की अधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जो व्यक्ति इसे सीएससी सेंटर को चलाता है उस व्यक्ति को VLE कहते हैं यानी कि विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर, सफल पंजीकरण के बाद आवेदक को एक सीएससी आईडी प्रदान की जाएगी जिस के उपयोग से वह सीएससी पोर्टल पर लॉगिन कर सकेगा।
सीएससी सेंटर में क्या-क्या काम होता है
- पासपोर्ट (Passport)
- आधार मोबाइल अपडेट
- एलआईसी (LIC)
- पेंशन सेवाएं
- बैंकिंग (Banking)
- आधार सेवाएं
- कौशल विकास
- चुनाव
- बिजली बिल भुगतान
- रेलवे टिकेट
- जातिप्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate)
- Income Certificate
- Birth Certificate
- Death Certificate
सीएससी लेने के लिए गोग्यता
- आवेदक का उम्र 18+ होनी चाहिए
- आवेदक के पास सीएससी केंद्र चलाने के लिए एक अच्छा जगह होना चाहिए|
- 10th क्लास पास कि हो
- कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज हो
- आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिए|
Documents Required:
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
- 10 पास की मार्कशीट
- पते का प्रमाण
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए।
CSC Center Online Registration | सीएससी सेंटर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे
- सबसे पहले आपको register.csc.gov.in Official website पर जाना है|
- यहा आपके सामने कई ऑप्शन है आपको VLE registration पर क्लिक करना है |
- इसमें Registration फॉर्म में आपको सबसे पहले CSC VLE Select करना है
- इसके बाद आपको TEC Certificate नंबर दर्ज करना है
- फिर अपने मोबाइल नंबर एंटर करे
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा वो एंटर करे
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा
- इस फॉर्म में आपको जानकारी व सभी दस्तावेज (Documents) अपलोड करने है
- जिसके बाद फॉर्म सबमिट करना है
- और आपका CSC Login ID के लिए Registration हो जायगा |
CSC ID कैसे मिलेगी
सबसे पहले आवेदन करना होता है जिसके बारे में इसी आर्टिकल में ऊपर की ओर बताया गया है| इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने जिले के CSC के ऑफिस में जाना है जहा आपको यह प्रूफ करना है कि आप लोगो को सर्विस देने के लिए CSC ID ले रहे है|
तो आपको आसानी से ID मिल जायगी | जिसमे आपको कुछ अनिवार्य कार्य कर लेने है यानी आपके पास CSC center पर यूज़ होने वाले सभी सामान होने चाहिय जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, फिंगर डिवाइस, अगर आपके पास यह सभी सामान होता है तभी आपको CSC ID मिलती है या फिर आपको CSC का कोई एजेंट देखना है जो CSC ID प्रोवाइड करवाता हो उस से ले सकते है|
TEC Certificate Number क्या है?
Telecentre Entrepreneur Course. यह एक तरह का एग्जाम होता है। Telecentre Entrepreneur Course एग्जाम देने से पहले आपको जो है एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है| जो नागरिक इस परीक्षा को देना चाहते है, वह ऑनलाइन मोड में कहीं भी या अपने घर पर परीक्षा दे सकते है। टीईसी परीक्षा बहुत आसान है, इसमें 10 मूल्यांकन को पूरा करना होता है।
Benefits of opening a CSC Center
- CSC Center उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
- CSC Center में ऑनलाइन दस्तावेज आवेदन और फॉर्म आदि भरे जा सकते हैं।
- Common Service Centre में one time investment होता है, उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- जन सेवा केंद्र का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सरकारी कार्यालयों से देर से एक निश्चित स्थान पर होता है, जहां अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सकती है|
CSC पोर्टल पर Login कैसे करे?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
- यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके “Sign in” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी।
Helpline Number
- 18001213468
- E-Mail ID- helpdesk@csc.gov.in
Common Service Centre (FAQ):
CSC के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले CSC की वेबसाइट Register.csc.gov.in पर जाएं| ये CSC की ऑफिशियल वेबसाइट है|
- उसके बाद वहां पर होम पेज पर नजर आ रहे “अप्लाई” पर क्लिक कर दें|
- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद जो बार आएगा, उसमें से न्यू रजिस्ट्रेशन चुनें|
CSC का फुल फॉर्म क्या है?
Common Service Centres (कॉमन सर्विस सेंटर्स)
सीएससी आईडी कैसे बनाई जाती है?
डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
जन सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?
जन सेवा केंद्र के आवेदन के लिए 11 हजार का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह पैसा भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या पोर्टल के वैलेट रिचार्ज से जमा किया जाना है। इसके अलावा को भी व्यक्ति आवेदन के नाम पर धन उगाही करता है तो उसकी शिकायत जिलाधिकारी के यहां 05331-232792 या मोबाइल 9125357298 में की जा सकती है।
यह भी पढ़े –
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने CSC Center Kaise Khole 2022 | सीएससी सेंटर Online Registration इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद|