Table of Contents
हेलो दोस्तों सवागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है DP Full Form in Hindi | DP का मतलब क्या होता है ? जाने आज के टाइम में इंटरनेट का उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं सब के पास एक मोबाइल फ़ोन होता ही है, बहुत ही कम लोग होंगे जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करते होंगे |
यह लोगों से बातें करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है जो बहुत पसंद किया जाता है। जिस DP शब्द के बारे में आप खोज रहे हैं उस शब्द का उपयोग अपने अक्सर लोगों को सोशल मीडिया पर करते हुए देखा होगा या आपने कहीं पढ़ा होगा या फिर सुना होगा।
DP Full Form in Hindi | DP का मतलब क्या होता है ?
आपकी DP बहुत अच्छी है, तूने मेरी DP देखी क्या, मेरी DP कैसी लग रही है इत्यदि लेक़िन बहुत सारे लोगों को पता ही नही होता कि आखिर ये DP क्या होती है और DP किसे कहते है। ये DP क्या होती हैं इसलिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं औऱ अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपके मन मे भी यह सवाल आता है तो आज आपकों इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।
इंटरनेट और कोई भी Social Media Platform , Messaging profile पर इस्तेमाल की जाने वाली Photo को Display Picture कहा जाता है ! मतलब DP का Full form होता है : “Display Picture “
DP Meaning in Hindi
(Display Picture) का मतलब फोटो से होता हैं|
- व्हाट्सअप के account में use किये जाने वाले फोटो को व्हाट्सअप डीपी कहते हैं।
- Facebook account पर use किये जाने वाले Profile Picture को Facebook DP कहते हैं लेकिन जब हम Facebook पर अपनी फोटो शेयर करते हैं तो उसे DP नहीं कहते।
- इसी तरह Instagram account पर use किये जाने वाले फोटो को Instagram ID कहते हैं |
हम आपको अगल-अलग क्षेत्र में DP को क्या कहा जाता है उसके कुछ उदाहरण दिखातें हैं।
DP – Data Processing
DP – Dual Processor
DP – Digital Photography
DP – Director of Photography
DP – Dynamic Programming ETC.
DP क्या होता है?
यह किसी भी सोशल मीडिया का प्रोफाइल पिक्चर होता है. जो की सोशल मीडिया प्रोफाइल पेज को विजिट को दिखाई देता है. यह एक प्रोफाइल के लिए तब तक फिक्स्ड होता है जब की प्रोफाइल एडमिन खुद से नया DP upload ना कर दे. इससे किसी व्यक्ति की पहचान होती है क्योकि किसी के सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का केवल एक प्रोफाइल होता है.
WhatsApp DP सुरक्षित कैसे करे
- सबसे पहले अपना WhatsApp को On करे उसके बाद ऊपर दाये तरफ आपको तीन बिंदु दिखाई देगा उसमे जाये।
- आपको Setting दिखाई देगा उसमे जाये, फिर Account पर जाना हैं।
- उसके बाद Privacy में जाये फिर जहां पर Profile Photo लिखा होगा वहां जाये कुछ Option आएगा उसमे से आप Everyone, My contacts, Nobody अपने हिसाब से सेट कर ले।
यह भी पढ़े –
Winzo Gold App क्या है | Winzo Gold App से पैसे कैसे कमाये?
CEO क्या होता है ? CEO Full Form जाने हिंदी में
CISF Full Form in Hindi | CISF की फुल फॉर्म क्या है जाने
NOC Full Form in Hindi | एनओसी का फुल फॉर्म क्या होता है, जाने
DRS Full Form Hindi: डीआरएस का फुल फॉर्म क्या है जाने
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने DP Full Form in Hindi | DP का मतलब क्या होता है ? जाने इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद