Table of Contents
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है| Hamraaz App Download – हमराज आर्मी एप्प डाउनलोड कैसे करें, यह एक app है, पर यह Play Store पर उपलब्ध नहीं है, इसी वजह से बहुत से लोग confuse हो जाते हैं कि उसको कैसे डाउनलोड किया जाए।
भारतीय सेना के जवानों के लिए एक ऐप्प लॉन्च किया गया है जिसका नाम हमराज़(Hamraaz) रखा गया हैं, हमराज़ ऐप्प केवल भारतीय सैनिकों व आर्मी अफसरों के लिए बनाया गया हैं जिसे सिर्फ भारतीय सैनिक व आर्मी अफ़सर ही डाउनलोड कर सकते हैं| यह app आपके Army के database से जुड़ा होता है।
Hamraaz App Download – हमराज आर्मी एप्प डाउनलोड कैसे करें
भारतीय सेना के जवान मोबाइल की मदत से सेना के कार्यक्रमों व मासिक वेतन-भत्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कभी भी अपने Income जैसे Payslip इत्यादि को डाउनलोड कर सकें तथा अपनी मासिक सैलरी की रिपोर्ट को देख सकें, उन्हें कैलकुलेट कर सकें और उन्हें मैनेज कर सकें।
Hamraaz App का इस्तेमाल एक सिविल पर्सन नही कर सकते है, इस अप्प का इस्तेमाल केवल सेना के जवान ही कर सकते हैं।
Hamraaz Army App Details
Name of App | Hamraaz Army App |
Version | Hamraaz 6.5 |
App Type | Government |
OS | Android |
Hamraaz Army App Features
- Family Details
- Pay Details
- Grievance status
- Register Grievance
- AFPP fund subscription services
- Part II Order Details
- PAOR observation
- Leave Encashment Details
Hamraaz App Download कैसे करें जाने
- सबसे पहले आप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या फ़िर हमराज़ ऐप्प डाउनलोड इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Apps.mgov.gov.in की वेबसाइट पर जाते है तो आपकों नीचे Most Popular सेक्शन का ऑप्शन मिलता है।
- यहाँ आपकों Hamraaz App दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपकों हमराज़ ऐप्प डिटेल्स के साथ डाउनलोड करने का बटन मिलता है उस पर क्लिक करें।
- “Hamraaz App Download” होने के बाद इनस्टॉल करें और Ok बटन पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग में जायें और unknown source को इनेबल करें।
- अब इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें और इसे इनस्टॉल करें हमराज़ ऐप्प इनस्टॉल हो जाएगा।
How to open payslip in Hamraaz App
Signup करने के बाद आपके सामने बहुत से options आएंगे, जैसे Order details, Hidayaten, Leave, Important info, PPO, आदि। इन सभी options में से आपको Payment details पर click करना है।
उसपर click करके आपके सामने नई screen खुल जाएगी। उसमें आप अपनी payslip check कर सकते हैं और उसे download कर सकते हैं।
हमराज आर्मी कस्टमर केयर नंबर
9560641424 पर कॉल कर सकते हैं। के अलावा आप मेल भी कर सकते हैं। Official mail Id – humraazmp8@gmail.com
How to Fix Forgot Password
अगर आप हमराज़ आर्मी एप्प का पासवर्ड भूल गए है तो आप “पासवर्ड भूल गए” वाले विकल्प पर क्लिक करें और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एक न्य पासवर्ड बना सकते हैं, आईये जानते हैं कि हमको क्या करना होता है-
- सबसे पहले आपको “Forgot Password” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है,
- जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है।
- आपको फॉर्म में “Dd/Mm/Yy” की जगह नामांकन तिथि डालनी होती है।
- इसके बाद आपको सुरक्षा प्रश्न का उत्तर देना होता है
- सभी जानकारियों को डालने के बाद “Proceed” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आप एक नया पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं।
Hamraaz App FAQs
हमराज एप्प क्या है ?
हमराज एप्प आर्मी का अप्प है जिसमे इंडियन आर्मी के लोग अपनी ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
हमराज एप्प डाउनलोड कैसे होगा ?
हमराज एप्प डाउनलोड करने के लिए https://hamraazmp8.gov.in/ नाम से वेबसाइट बनायीं गयी है। वहां जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
हमराज़ ऐप डाउनलोड आईफोन
हमराज app को अभी सिर्फ android phone में डाउनलोड किया जा सकता है। यह iphone के लिए अभी compatible नहीं है।
Conclusion:
तो अगर आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है और इसे आपको मदत मिलती हैं तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर करें ताकी सही जानकारी सही लोगों तक पहुँच सकतें। इस पोस्ट मे मेने Hamraaz App Download – हमराज आर्मी एप्प डाउनलोड कैसे करें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं | इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद