Table of Contents
नमस्कार दोस्तों Techymine.com में आपका एक बार फ़िर से स्वागत है। आज हम बात करने वाले है, Traffic Challan से कैसे बचे? Traffic Challan In India, के बारे में अगर आपके पास bike, car या कोई commercial vehicle हैं और आप ऐसे traffic challan fine से बचाना चाहते है. तो आपको New traffic rules और उनसे जुड़े सभी जरुरी जानकारी को समझाना होगा.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इस एक्ट में जुर्माने की राशि बढ़ा काफी दी गई है. जो ट्रैफिक रुल तोड़ने वाले आरोपियों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है.
Traffic Challan से कैसे बचे? Traffic Challan In India
इन नियमो की वजह से Police कभी-कभी 100 या 500 रुपये का challan कर देती थी लेकिन अब समय 100 या 500 रुपये का नहीं रहा आपको बात सीधे हज़ारों में होगा। अगर इस समय आप आमतौर पर किसी भी व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट जरूरी होता है|
लेकिन घर से निकलते समय आप इनमें से किसी भी एक कागज को भूल गए तो आपका चालान कटेगाtraffic rules का पालन नहीं करते है तो आपको कुछ इस तरह के fine देने पड़ सकते है|
Traffic Rule | Old Challan | New Challan |
Drink driving | ₹2,000 | ₹10,000 |
Driving without license | ₹500 | ₹5,000 |
Rules of road regulation violation | ₹100 | ₹500 |
Seat belt | ₹100 | ₹1000 |
Overloading of two wheelers | ₹100 | ₹2,000 |
Disobedience of orders of authorities | ₹500 | ₹2,000 |
Unauthorized use of vehicles without license | ₹1,000 | ₹5,000 |
Driving despite disqualification | ₹500 | ₹10,000 |
Oversize vehicles | N/A | ₹5,000 |
Over-speeding | ₹400 | ₹1,000 |
Dangerous driving | ₹1,000 | Up to ₹5,000 |
Speeding/Racing | ₹500 | ₹5,000 |
Violations of licensing conditions | N/A | ₹25,000 to ₹1 lakh |
Overloading | ₹2,000 and ₹1,000 | ₹20,000 and ₹2,000 per extra tonne |
Overloading of passengers | N/A | ₹1,000 per extra passenger |
Overloading of two wheelers | ₹100 | ₹2,000 |
अगर आपके पास License नहीं है तो आप bike बिलकुल ना चलाये इसके साथ अगर आपके पास सब कुछ सही है. तो आपको इन rules को समझना होगा और ध्यान रखना होगा|
Wear Helmets (हेलमेट पहने):
अगर आप अकेले ride कर रहे है bike पर तो helmet पहनना जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके ऊपर 1000 रुपये का तुरंत challan होगा और हो सकता है आपका driving license 3 month के बैन कर दिया जाये इसके साथ अगर आप के bike पर एक और लोग बैठे है तो उनको helmet पहनना जरुरी है.
इंडिकेटर ख़राब होता है हम ध्यान नहीं देते है. लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं चलेगा अगर आपका इंडिकेटर ख़राब रहा है तो आपको 500 रुपये का फाइन देना होगा और साथ में अगर आप उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है तो इसके लिए सबसे फाइन देंगे और आपके लाइसेंस के लिए भी प्रॉब्लम बन जायेगा
रोड पर देखकर बाइक चलाये
अगर आपका ध्यान road पर नहीं है तो इसकी वजह से दुर्घटना हो सकता है और New traffic rules के हिसाब से इसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में bike चलाते समय phone पर या पीछे बैठे passenger से बात ना करे और अपना ध्यान केवल road पर रखे. बहुत लोगो की मचलती आखे रोड पर कम और साइड में क्या इसपर ज्यादा होता है.
ऐसे में ये आपके लिए घातक हो सकता है और अगर हादसा हुआ तो हाथ-पैर टूट सकते है और पकड़े गए तो फाइन देना पड़ेगा|
Traffic Rules Signs, Meanings
अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे। सड़क पर ड्राइव करते समय ओवेरटेक ना करे। लगातार हॉर्न का उपयोग न करें। एक तरफा रोड का ध्यान रखे। लेन अनुशासन को फॉलो करे। यू – टर्न ध्यान से ले। हाथ सिग्नल पर नज़र डाले। यातायात संकेत और यातायात नीति। गति पर नियंत्रण रखे।
Traffic Rules Fine List 2020-21
बिना लाइसेंस के ड्राइविंग:
बीमा के बिना ड्राइविंग:
अयोग्यता की परवाह किए बिना ड्राइविंग:
शराब या नशीले पदार्थों के प्रभाव में ड्राइविंग:
हेलमेट नहीं पहनना:
रेसिंग और गति:
जुवेनाइल द्वारा अपराध:
(FAQ):
गलत चालान होने पर क्या करें?
अगर आपका गलत चालान कट गया है तो आप ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर संपर्क करके इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के अलावा ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) इस तरह की शिकायतों की जांच करके गलत कटे चालान को कैंसल कर देती है
हेलमेट का चालान कितने का है 2021
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर अब 1000 रुपये का चालान
सीट बेल्ट का चालान कितने का है?
सीट बेल्ट न पहनने पर पुलिस 1000 रुपये तक का चालान काटेगी. फिलहाल यह ड्राइव सिर्फ पश्चिमी दिल्ली में लागू किया गया है. धीरे-धीरे दिल्ली पुलिस इस नियम को दिल्ली के बाकी इलाकों में भी लागू करने पर विचार कर रही है. वैसे मोटरसाइकिल-स्कूटर चलाने वालों का भी चालान कटेगा जिनके वाहन में रीयरव्यू मिरर नहीं लगे होंगे.
लाइसेंस का चालान कितना है 2021
नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा । सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़े –
BPO Full Form | BPO क्या है? जानिए हिंदी में
Vi Sim का Data Balance कैसे चेक करे | USSD Code
IMEI Number क्या है और कैसे पता करे ?
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने Traffic Challan से कैसे बचे? Traffic Challan In India इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |