Table of Contents
ITI Full Form, इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको ITI Full Form, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? जाने हिंदी में, ये एक आद्योगिक कोर्स है जिसमे छात्रों को अधौगिक स्तर पर काम करने योग्य बनाया जाता है इसकी मदद से कोई भी स्टूडेंट किसी भी फैक्ट्री या स्वरोजगार करने के काबिल हो जाता है क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दिया जाता है |
आईटीआई क्या है, ITI Courses क्या हैं, ITI की Top Trades कौन-कौन सी हैं, ITI Courses करने की योग्यता क्या है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेगा.
ITI Full Form, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
ITI की Full Form Industrial Training Institute होती है. ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है. ITI को IT के रूप में भी जाना जाता है जो Engineering और Non-engineering Technical Fields में Training प्रदान करता है
आईटीआई एक प्रकार का institute होता है जहाँ पर की छात्रों को Industry के हिसाब से शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे की वो course के ख़त्म होने तक Industry ready बन जाएँ. इसमें उनके skill को सबसे ज्यादा निखारा जाता है |
ITI Course का duration करीब 1 से 2 वर्षों तक का होता है. वहीँ आईटीआई में बहुत से प्रकार के trades होते हैं, आपको जो trade पसदं आये उसे आप चुन कर पढाई कर सकते हैं. इन सभी कोर्स की अवधि अलग अलग होती है. लेकिन कक्षा दसवीं के पास करने के उपरांत ही आप आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं|
ITI में एडमिशन के लिए Required Documents
चलिए अब जानते हैं की आईटीआई में admission लेने के लिए किन जरुरी documents की जरुरत पड़ती है.
- इनमें शामिल है 8th/10th/12th standard Mark Sheet और Certificate
- Admit card (यदि आप Entrance exam दिए हों तब)
- Result या merit list
- Transfer certificate
- Domicile certificate
- Category certificate यदि आप applicable हो तब
- Identity proof जैसे की Voter ID card, Aadhar Card, Driving Licence इत्यादि|
Most popular आईटीआई Trade
1.Fitter | 2.Turner | 3.Moulder |
4.Plumber | 5.Wireman | 6.Machinist |
7.Carpenter | 8.Electrician | 9.Book Binder |
10.Foundry Man | 11.Pattern Maker | 12.Draughtsman |
13.Painter General | 14.Mechanic Diesel | 15.Architectural Ship |
16.Hair And Skin Care | 17.Advanced Welding | 18.Tool And Die Maker |
19.Sheet Metal Worker | 20.Network Technician | 21. Stenography English |
22.Electrical Maintenance | 23.Baker And Confectioner | 24. Welder Gas And Electric |
25.Draughtsman Mechanical | 26. Mason Building Constructor | 27. Mechanic Computer Hardware |
28.Advanced And Tool Die Making | 29.Mechanic Machine Tools Maintenance | 30.Computer Technician |
आईटीआई करने के फायदे
ITI करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस कोर्स को आप 6 महीने या फिर 2 साल के अंदर भी पूरा कर सकते है जबकि अन्य कोर्स करने में आपको 3 से 4 सालो का वक्त देना पड़ता है।
आईटीआई एक सस्ता विकल्प है उन स्टूडेंट के लिए जो पैसों के अभाव में अपनी आगे पढ़ाई को कंटिन्यू नही कर पाते है।
इस कोर्स को 8th, 10th के बाद भी किया जा सकता है जिसके बाद जॉब पाकर आप पैसे कमाने के साथ साथ अपनी आगे के पढ़ाई के लिए पैसे जमा कर सकते है।
Industrial Training Institutes (ITIs) का ये उद्देश्य होता है की वो अपने Institute में छात्रों को इस तरह की Professional और Technical Training Provide कराए जिससे Students अपने Course को पूरा करके Different Different Industrial क्षेत्र में काम कर सके और अपना करियर बना सके.
Role-
इस कोर्स के पूरा होने के बाद, छात्रों को कई भूमिकाएँ निभानी होती हैं-
- Machine operator
- Fitter
- Welder
- Electrician
- mechanic
- Teacher
ITI में Admission कैसे ले ?
इसके लिए हर साल जुलाई के महीने में आवेदन मांगे जाते है आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है या फिर अपने एरिया के सरकारी आईटीआई कॉलेज में जाकर इसकी जानकारी ले सकते है।
(FAQ):
आईटीआई से क्या कर सकते हैं?
आईटीआई में स्टूडेंट्स बहुत सारे ‘ट्रेड्स’ जैसे कि कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि सिखाये जाते है. आईटीआई स्किल से संबंधित जॉब पर फोकस करता है और विद्यार्थियों को ट्रेन करता है इंडस्ट्रियल सेक्टर में जॉब्स के लिए. आईटीआई 8वीं पास से 12वीं पास तक के विद्यार्थी कर सकते है|
आईटीआई में क्या क्या पढ़ाई होती है?
ITI एक प्रकार का Industrial Training Institute होता है. ITI Full form
यहाँ इन training institutes में बहुत सारे trades (subjects) जैसे की Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि विषयों में training प्रदान की जाती है.
आईटीआई का सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा है?
Fitter. यह एक बहुत ही पॉपुलर ITI डिप्लोमा इंजीनियरिंग डिप्लोमा को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होगी.
Surveyor. यह भी एक बहुत ही पॉपुलर डिप्लोमा है.
Architecture Assistant. यह कोर्स भी बहुत ही बढ़िया कोर्स है.
Fabrication ( Fitting And Welding ) यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है.
आईटीआई करने से कौन सी जॉब मिलती है?
इंडियन आर्मी
आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड
इंडियन रेलवे
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
टेलीकम्युनिकेशन
CRPF (पैरा मिलिट्री फोर्स)
NTPC.
ITI में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
यह कुल 200 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए कम से कम 120 अंक जरूरी होते हैं।
प्राइवेट आईटीआई की फीस कितनी है?
वह हम आपको बता रहे हैं प्राइवेट आईटीआई की फीस भारत सरकार द्वारा मान्य की गई है. वह यदि ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाता है तो ₹15000 आपको देने पड़ते हैं. और यदि यही आईटीआई आपकी शहरी क्षेत्र में आती है. तो आपको ₹16500 प्रति वर्ष देने पड़ते हैं|
इसे भी पढ़े :-
NEET Kya Hai, NEET Full Form क्या होता है, जाने हिंदी में
CID Ka Full Form, CID और CBI में क्या अंतर है जानिए
AM Full Form, AM और PM का मतलब क्या होता है पूरी जानकारी
निष्कर्ष:
इस पोस्ट मे आपने जाना, ITI Full Form, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? जाने हिंदी में , जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सुजाव या फिर प्रशन पुछने के लिए कमेंट करे आपको उत्तर दिया जायेगा | इसी प्रकार से Helpful जानकारी पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये आज के लिए इतना ही धन्यवाद |
8 thoughts on “ITI Full Form, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? जाने हिंदी में”