Table of Contents
UTR Number Kya hota Hai, हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की हमारे इस नए पोस्ट में आज हम बात करने वाले है UTR Number Kya hota Hai | यूटीआर नंबर क्या होता है जाने UTR Full Form क्या होती है? या UTR क्या होता है या फिर UTR की Full Form हिंदी में क्या होती है।
इसी तरह जब हम बैंक में पैसों का लेनदेन करते हैं तो हमें एक UTR Number मिलता है जिसकी मदद से हम अपने पैसों के लेनदेन का करंट स्टेटस चेक कर पाते हैं। NEFT और RTGS दोनों के लिए यू टी आर नंबर अलग होता है आरटीजीएस के लिए यू टी आर नंबर 22 कैरेक्टर का होता है जबकि एनईएफटी के लिए 16 कैरेक्टर का होता है।
UTR Number Kya hota Hai | यूटीआर नंबर क्या होता है जाने
UTR नंबर की मदद से आप अपने लेन-देन या फंड ट्रांसफर का स्टेटस जान सकते हैं। Status से पता चलता है कि वह लेन-देन पूरा हो गया है कि नहीं।
आगे चलकर पेमेंट और फंड ट्रांसफर के नए-नए तरीके विकसित हुए, जैसे कि IMPS, UPI, AePS वगैरह। इनसे पैसा और तेजी से व आसानी से ट्रांसफर होने लगा। इन नए तरीकों से होने वाले हर ट्रांजेक्शन का भी transaction number या reference number होता है, लेकिन UTR नंबर सिर्फ NEFT ट्रांसफर और RTGS ट्रांसफर के लिए जारी होता है।
जब हम एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करते है तो उसका एक Unique Transaction Reference number ( UTR ) जरनेट होता है। यह नंबर एक ट्रांजेक्शन का एक ही नंबर होता है इसके जैसा दुनिया में नंबर जारी नहीं होता है। इसलिए इसे अद्वितीय लेन-देन संख्या कहते है।
इस UTR से हम पैसे ट्रांसफर का स्टेटस देख सकते है।
यू टी आर नंबर कैसा होता है
यू टी आर नंबर आपको किसी भी बैंक स्टेटमेंट में मिल जाएगा. यह एक रिफरेन्स नंबर की तरह होता है जो ट्रांजैक्शन जानकारी में लिखा हुआ होता है यह कुछ ऐसा दिखता है XXXXSB20190109599036XX. हर बैंक का अलग यूनिक यू टी आर नंबर होता है. यू टी आर नंबर के शुरुआत के कैरेक्टर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं |
यू टी आर नंबर कब जनरेट होता है
भारत में किन्ही दो बैंकों के बीच पैसों का लेनदन होता है तो एक यू टी आर नंबर जनरेट होता है। आप अगर किसी एक बैंक के खाते से दूसरे बैंक के खाते में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भारत में इसके दो तरीके हैं पहला यूटीआई एनईएफटी (NEFT) दूसरा आरटीजीएस (RTGS) ।
एनईएफटी (NEFT) क्या है –
एनईएफटी का फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है। भारत में एनईएफटी दो बैंकों के बीच बैच में होता है, इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर तुरंत तत्काल में नहीं होता है इसीलिए जरूरत होती है |
इसे समय समय पर ट्रैक करने की। वर्तमान में एनईएफटी बैंक में सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच आधे आधे घंटे के बैच में होता है और वर्किंग शनिवार के दिन भी यह होता है।
RTGS क्या है – RTGS का फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट है। जैसा कि नाम से ही समझ आता है इसके तहत किए गए फंड ट्रांसफर तत्काल होते हैं। अगर आपने किसी अन्य के खाते में आरटीजीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर किए हैं तो सामने वाले के बैंक खाते में 2 घंटे के अंदर पैसे जमा हो जाएंगे।
दो अलग-अलग बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर का यह सबसे तेज और अच्छा विकल्प है। परंतु आरटीजीएस का उपयोग तभी किया जा सकता है जब पैसों का लेनदेन ₹200000 से अधिक हो, इससे कम राशि ट्रांसफर के लिए आरटीजीएस का प्रयोग नहीं किया जा सकता। अगर आपने RTGS ट्रांसेक्शन किया है तो UTR नंबर का फॉर्मेट ऐसा होगा | XXXXRCYYYYMMDD########.
- यहाँ XXXX मतलब पहले चार अंक बैंक का ifsc कोड होता है.
- इसके बाद R का मतलब RTGS सिस्टम होता है.
- इसके बाद c लेनदेन का चैनल दर्शाता है.
- YYYYMMDD इसका मतलब साल, महिना और तारीख होता है.
- ######## आगे इसका मतलब अनुक्रम संख्या होता है |
NEFT ट्रांजेक्शन का UTR नंबर :
जब हम NEFT से पैसे ट्रांसफर करते है तो कुछ इस प्रकार BANKFYYCCC000000 का नंबर आता है और यह 16 अंको का होता है।
- First 4 digits: शुरू के चार अंक, पैसा भेजने वाले बैंक के IFSC कोड को दर्शाते हैं
- Next 1 digit: अगला एक अंक लेन-देन में इस्तेमाल हुए सर्वर को दर्शाते हैं
- Next 2 digits: अगले दो अंक वर्ष के लिए होते हैं जैसे 19 का मतलब है 2019
- Next 3 digits: अगले तीन अंक जुलियन दिन संख्या को दर्शाते हैं। यह जुलियन काल के प्रारंभ से अब तक की दिन संख्या होती है।
- Next 6 digits: अगले छह अंक, उस ट्रांजेक्शन के sequence number को दर्शाते हैं
यूटीआर नंबर क्यों होता है या यूटीआर नंबर की आवश्यकता क्यों होती है?
कई बार जब हम ट्रांसक्शन करते है तो पैसे बिच में अटक जाता है, यानि की पैसे भेजने वाले के Account से कट जाता है परन्तु जिसको पहुंचना चाहिए था उसे नहीं पहुँचता तो यूटीआर नंबर के जरिये ही हम कस्टमर केयर से बात करके उस ट्रांसक्शन के स्थिति को जान सकते है।
जारी किये गए यूटीआर नंबर की सहायता से हम अपने ट्रांसक्शन का Status जान सकते है, और अगर किसी वजह से समस्या होती है तो समस्या का समाधान भी ले सकते है।
यूटीआर नंबर की सहायता से ही हम ट्रांसक्शन की पूरी हिस्ट्री निकल सकते है, और जब ट्रांसटीओ में कोई भी रुकावट आती है तो इसी की सहायता से बैंक द्वारा मदद किया जाता है।
UTR ka Full Form “Unique Transaction Reference” हिंदी अर्थ अद्वितीय लेनदेन सन्दर्भ होता है।
ऑनलाइन NEFT ट्रांजेक्शन का यूटीआर नंबर कैसे देखें?
- नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए, अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट में Login करिए।
- अपने खाते का Mini Statement या Detailed Statement चेक करिए।
- जिस ट्रांजेक्शन का UTR Number चेक करना चाहते हैं, उसके transaction details पर क्लिक करिए।
- स्क्रीन पर आपको उस ट्रांजेक्शन से संबंधित डिटेल दिखने लगेंगे। इसमें UTR नंबर भी दर्ज होगा। बैंक के IFSC कोड के साथ शुरू होने वाला जो डेटा दिखता है, वही UTR नंबर है। (ऊपर बताए गए फॉर्मेट के हिसाब से)
UTR Number Kya hota Hai से जुड़े कुछ सवाल (FAQ):
UTR कितने डिजिट का होता है?
22 अंक का यूटीआर नंबर जेनरेट होता है
UTR का फुल फॉर्म क्या होता है?
UTR की Full Form “Unique Transaction Reference” होती है।
NEFT कैसे करते है?
- स्टेप 1- अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉग-इन करें
- स्टेप 2- NEFT फंड ट्रांसफर सेक्शन में जाएं
- स्टेप 3- लाभार्थी का नाम, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालकर ऐड करें |
NEFT RTGS द्वारा अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
न्यूनतम ट्रांसफर राशि कम से कम 1 रु. हो सकती है, जबकि RTGS जैसे कई अन्य फंड ट्रांसफर विकल्पों द्वारा 2 लाख रु. से कम आप ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Aaj ka Tapman kitna hai? आज का तापमान कितना है जाने
Aaj kaun sa day hai? आज कौन सा दिन है जाने हिंदी में
Google Tumhara Number Kya Hai, तुम्हारा नंबर क्या है? जाने
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने UTR Number Kya hota Hai | यूटीआर नंबर क्या होता है जाने इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |