Table of Contents
VPA full Form, हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की हमारे इस नए पोस्ट में आज हम बात करने वाले है VPA क्या है? | Virtual Payment Address जाने हिंदी में VPA कैसे बनाये? साथ ही हम जानेंगे Virtual Payment Address कैसे काम करता है? और VPA इस्तेमाल करने के लाभ (Advantage) क्या है?
भारत सरकार E-Payment प्रक्रिया के नियमों में कुछ बदलाव करती रहती है। इसलिए, सरकार ने एक भुगतान प्रक्रिया विकसित की है जिसमें आप केवल एक Virtual Payment Address का उपयोग करके किसी को भी भुगतान कर सकते हैं।
VPA क्या है? | Virtual Payment Address जाने हिंदी में
VPA का पूरा नाम (Full Form) Virtual Payment Address है। जिसका हिंदी अर्थ है “आभासी भुगतान पता” है। VPA उन यूजर को दिया जाता है जो UPI भुगतान प्रणाली का उपयोग करते है। इसका इस्तेमाल वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है।
Virtual Payment Address (VPA), एक address है जो bank account address की जगह इस्तेमाल किया जाता है | यह Address अत्यधिक Flexible है | आप इसे चुन सकते हैं और किसी भी समय इसे बदल सकते हैं |
हालांकि, सौदे को पूरा करने के लिए आपको एक VPA को bank account address से जोड़ना होगा |चूंकि यह आपका actual payment address नहीं है लेकिन यह payment address के रूप में कार्य करता है | इसे ही Virtual Payment Address (VPA) कहा जाता है |
Virtual Payment Address के लाभ :-
- आपको धन प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या देने की जरूरत नहीं है |
- बैंक खाता संख्या और IFSC Code की तुलना में इसे याद रखना ज्यादा आसान है|
- जब भी आपको लगता है तो आप इसे अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसे बदल सकते हैं |
- आप अपनी पसंद के VPA प्राप्त कर सकते हैं |
अगर बात आये Online Payments की तो उस क्षेत्र में भी इंटरनेट बहुत प्रगति कर चुका है। अब हम बहुत ही आसानी से Online Payments कर सकते है। अगर आपने अधिकतर यानी कि Deeply से Online Payments और उनकी कार्यविधि के बारे में सीखने की कोशिश की है तो आपने जरूर एक शब्द सुना होगा वो है ‘ VPA Account ‘
VPA Account का Full Form क्या है ? Full-Form Of VPA Account in Hindi
VPA का फुल फॉर्म जाने तो वह होगा ‘Virtual Payment Address‘ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) यानी कि इसके नाम से ही साफ होता है कि यह क्या काम करता है और क्या है ? यह एक प्रकार का Virtual Payment Address है जो कि हमारी मदद करता है किसी को बिना अपने बैंक एकाउंट की Information के पैसे देने या पैसे लेने का ।
हम सभी PayTm के बारे में जानते है। PayTm को बहुत से लोग Use भी करते है, उसमे आप जिस Number से Payment करते है या Accept करते है आप उसे आपका Virtual Payment Address Account कह सकते हो। क्योंकि आप उससे एक Secure तरीके से बिना अपने किसी Bank Account की जानकारी दिए Payment Accept कर रहे हो या फिर भेज रहे हो।
VPA Account कैसे बनाये ?, How To Create a VPA Account in Hindi
अपने mobile के play store से UPI Mobile Application Download कर लीजिये और आप वहा से Virtual Payment Address Account बना लीजिये , या अवास्तिविक पते पर काम करता है सामने वाले को आप पैसे देंगे but उससे दिखाई नहीं देगा,क्युकी UPI में net banking की तरह इसमें id password की जरुरत नहीं पड़ती है ,account अपने मोबाइल नंबर से बना सकते है ।
Bank Account को VPA Account से Link कैसे करे ?
ऊपर के method से आपने VPA account बना लिए है , एक बार आपका VPA account बन जाये तो आप उससे अपने बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते है MIPN के माध्यम से और यहाँ मै आपको बता दू आप यहाँ एक ही नहीं इसके साथ कई सरे account bank account से link कर सकते है वो भी एक साथ आइये आगे मै कुछ और point बताऊ ।
VPA Account से Paisa Transfer कैसे करे ?
ये बाते तो हर कोई जनता है UPI से पैसे transfer करने के लिए VPA Account रिसीवर का use करना पड़ता है,लेकिन कैसे transfer करे ये पता नहीं है तो आइये जानते है
- upi से पैसा भेजने के लिए upi Reciver Ka Use करना होगा ।
- upi app में login करे , send पर क्लिक करे ।
- उसके बाद upi option पर जाये या click करे ।
- उसके बाद आप Vertual payment address send option पर क्लिक करे ।
- जिसके पास पैसे भेज रहे है उसका Vertual payment address डाले , उसके बाद आप amount डाले यानि आपको कितने पैसे भेजने है आप वो डाले ।
- और आप उस account को select करिए जहा आपको पैसे भेजना है ।
- अब आपके screen पर confirm लिखा होगा वहा paress करिए ।
- उसके बाद आप सबमिट option पर click करे, submit option पर क्लिक करते ही आपका payment हो जायेगा ।
VPA UPI से कितने रूपये तक का लेन-देंन कर सकते है ?
अगर आप इसके माध्यम से पैसे के लेन देन करते है तो आप इस बात का हर हमेशा ध्यान रखे ये हर टाइम बदलता रहता है, यानि आप इसके guiedline को read करते रहिये, अभी फिलहाल में बता दू इसके माध्यम से आप 10,000 तक रूपये भेज सकते है , और कुछ mobile application ऐसे है जिसका अपना limit है सो आप उस बात का भी धयान रखे |
VPA से पैसे कैसे भेजे है?
जैसा की आप जान गए है की Virtual Payment Address का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने में किया जाता है। जिसमे हम UPI का इस्तेमाल करके पैसे भेजे या प्राप्त किये जाते है।
- अपने UPI App को खोले।
- UPI के माध्यम से “Fund Transfer” विकल्प को चुने।
- जिसे पैसे भेजना है उसका VPA दर्ज करें।
- इसके बाद जितना “Amount” भेजना है उसे दर्ज करें।
- अब “Remark” दर्ज करें।
- यदि आपके पास एक से अधिक Virtual Payment Address है तो आप उस VPA को चुने जिससे पैसे भेजना चाहते है।
- सभी विवरण की जाँच करें। और “Send” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना PIN नंबर डालकर Verify करें।
- वेरीफाई करने के बाद VPA से भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और प्राप्तकर्ता को पैसे मिल जायेंगे।
VPA क्या है? से जुड़े कुछ सवाल (FAQ):
VPA कैसे पता करें?
- UPI आधारित app पर Login करें |
- UPI पर क्लिक करें और फिर “Collect via UPI” चुनें |
- जिस व्यक्ति से आप पैसा चाहते हैं उसका VPA दर्ज करें |
- Amountऔर remarks दर्ज करें |
- अगर आपके पास कई virtual payment addresses हैं, तो आप उस VPA को चुन सकते हैं जिस पर आप पैसा चाहते हैं |
यूपीआई ऐड्रेस कैसे बनाते हैं?
कभी-कभी लोगों को यही नहीं पता होता है कि उनके यूपीआई एप का यूपीआई एड्रेस क्या है। इसके लिए आप अपने फोनपे या पेटीएम एप को खोलिया उसके माई अकाउंट सेक्शन में जाइए। अपनी फोटो पर टैप करके माई अकाउंट सेक्शन में जा सकते हैं। इस सेक्शन में आपको अपना यूपीआई आईडी मिल जाएगी।
यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है?
Upi का फुल फॉर्म Unified Payment Interface है । यूपीआई सिस्टम National Payments Corporation of india के द्वारा बनाया गया है ।
यूपीआई एप क्या होता है?
UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface, ये एक ऐसा तरीके है जिसके मदद से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने bank account से पैसे चाहे आप भेज सकते है अपने दोस्त के account में या रिश्तेदारों के account में, और अगर आपको किसीको payment करना है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से पैसे दे पाएंगे |
यह भी पढ़े –
Aaj ka Tapman kitna hai? आज का तापमान कितना है जाने
Aaj kaun sa day hai? आज कौन सा दिन है जाने हिंदी में
Google Tumhara Number Kya Hai, तुम्हारा नंबर क्या है? जाने
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने VPA क्या है? | Virtual Payment Address जाने हिंदी में इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। VPA Full form
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |